http://newjobsalerts99.blogspot.com/

17 May 2014

Current Affairs of World May 2014 by New Jobs Alerts

 Current Affairs of World 2014 by New Jobs Alerts
6 मई 2014 को दिये गए एक निर्णय में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि, 6 से 14 वर्ष के बच्चों को अनिवार्य और मुफ्त...
6 मई 2014 को दिये गए एक निर्णय में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि, 6 से 14 वर्ष के बच्चों को अनिवार्य और मुफ्त शिक्षा देने का शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों पर लागू नहीं होगा. प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएम लोढा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय ‘संविधान पीठ’ ने इस निर्णय में कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) अल्पसंख्यक स्कूलों में लागू करना संविधान का उल्लंघन है.
शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) 26 अगस्त 2009 को 93वें संविधान संशोधन अधिनियम-2005 के तहत बना.
इस कानून के अन्तर्गत  6 से 14 वर्ष के बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा देना सरकार की जिम्मेवारी है. इसके अन्तर्गत  निजी विद्यालयों को भी अपने कुल छात्र संख्या का 25 प्रतिशत नामांकन गरीब छात्रों का करना अनिवार्य कर दिया गया. यह कानून संविधान के अनुछेद 21-ए के तहत मौलिक अधिकार में शामिल हो गया. यह कानून 1 अप्रैल 2010 से पूरे देश में लागू हो गया . 

7 मई 2014 को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने विमानों के रियल टाइम ट्रेकिंग के लिए एयर सेफ्टी सरकुलर नामक दिशा निर्देश जारी किया.
 7 मई 2014 को जारी विमानों के रियल टाइम ट्रेकिंग के लिए एयर सेफ्टी सरकुलर इसका उद्देश्य किसी विमान के दुर्घटनाग्रस्‍त हो जाने या लापता हो जाने के बाद उसकी खोज या बचाव अभियान के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात पाना है. यह दिशा निर्देश यात्री और वाणिज्‍यिक परिवहन दोनों तरह के विमानों पर लागू है. इस सरकुलर से यात्री या परिवहन विमानों की रियल टाइम ट्रेकिंग हो सकेगी. 

12 मई 2014 को मुंबई उच्च न्यायालय ने मुंबई और पुणे की मतदाता सूची..
कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया है कि उसका वर्तमान में हो रहे 2014 के लोकसभा चुनावो से कोई मतभेद नहीं है. कोर्ट ने याचिकाकर्ताओ की उस दलील को भी खारिज कर दिया जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि उनके क्षेत्र में दोबारा मतदान हो जिससे वह व्यक्ति भी मतदान कर सके जिसका नाम मतदाता सूची से गायब था. 

पुस्तक रीडिजाइनिंग द एयरोप्लेन ह्वाइल फ्लाइंग रिफार्मिग इंस्टीट्यूशन्स: अरुण मायरा
योजना आयोग के सदस्य अरुण मायरा के द्वारा लिखि हुई पुस्तक 'रीडिजाइनिंग द एयरोप्लेन ह्वाइल फ्लाइंग रिफार्मिग इंस्टीट्यूशन्स' (Redesigning the Aeroplane While Flying Reforming Institutions) का 13 मई 2014 को  प्रकाशन किया गया. इस पुस्तक का प्रकाशन रूपा एंड कंपनी ने किया. अरुण मायरा प्रधानमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार और वर्ष 2009-14 तक योजना आयोग के सदस्य भी रहे.

उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ में हुए विवाद में
11 मई 2014 को मजिस्ट्रैट जाँच के आदेश दे दिए. इस घटना में 200 लोग घायल हुए थे. इसकी जाँच के लिए मेरठ के मजिस्ट्रैट रनदीप रिनवा को नियुक्त किया गया.

गुजरात दंगों से जुड़े मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता मुकुल सिन्हा का निधन...
गुजरात दंगों से जुड़े मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता मुकुल सिन्हा का 12 मई 2014 को अहमदाबाद में निधन हो गया. उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ विवाद में दिए मजिस्ट्रैट जाँच के आदेश

विराट कोहली आईपीएल सात में सबसे अधिक खोजे गए खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा तलास किए गए खिलाड़ी हैं जबकि दूसरा नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का है।

गुजरात भूमि अधिग्रहण मॉडल सर्वोत्तम: वाणिज्य मंत्रालय
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एक रिपोर्ट में भूमि अधिग्रहण के गुजरात मॉडल को सर्वोत्कृष्ट बताया हे । इसमें कहा रिपोर्ट में कहा गया है कि कारोबारी वातावरण सुधारने के लिए अन्य राज्य भी कुछ बदलाव के साथ इसे अपना सकते हैं।

थाईलैंड की अदालत ने प्रधानमंत्री को पद से बख्रास्त किया
थाईलैंड की एक अदालत ने प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा को सत्ता के दुरपयोग के मामले में दोषी ठहराते हुए पद से बख्रास्त कर दिया। अदालत ने उन्हें अपने परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करने का दोषी पाया।

आवर्त सारणी के 117वें तत्व के अस्तित्व की पुष्टि
बर्लिन में वैज्ञानिकों  ने 5 मई 2014 को रासायनिक आवर्त सारणी के 117वें तत्व की पुष्टि की.

लीबिया की संसद ने नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री अहमद मैतीक को अमान्य घोषित किया
लीबिया की  संसद ने अव्यवस्थित मतदान के आरोप में नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री अहमद मैतीक को 4 मई 2014 को अमान्य घोषित कर दिया.

भारत की आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2014 में 4.9% रहने का अनुमान
6 मई 2014 को जारी रिपोर्ट में आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट  की.  में भारत की आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2014 में 4.9 प्रतिशत और वित्तवर्ष 2015 में यह 5.9 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है. साथ ही आम चुनावों के बाद राजनीतिक अनिश्चितता में कमी के साथ इसमें तेजी आने का भी अनुमान लगाया की आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) का अनुमान है कि वर्ष 2014 में आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2013 के 4.5 प्रतिशत से अधिक होगी.

मार्क सेल्बी ने विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2014 का खिताब हासिल किया
इंग्लैंड के मार्क सेल्बी ने गत चैंपियनशिप (2013) रॉनी ओ सुलिवान को पराजित कर विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2014 का खिताब 6 मई 2014 को जीता.
इंग्लैंड के मार्क सेल्बी ने गत चैंपियन (2013) रॉनी ओ सुलिवान को पराजित कर विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2014 का खिताब 6 मई 2014 को जीता. मार्क सेल्बी ने  पांच बार के चैंपियन रॉनी ओ सुलिवान को 18-14 से पराजित किया. विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2014 का आयोजन शैफील्ड (ब्रिटेन) में किया गया.
मार्क सेल्बी ने सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नील रॉबर्टसन को 17-15 से हराया.
मार्क सेल्बी का यह पहला विश्व स्नूकर चैंपियनशिप है.
विश्व स्नूकर चैंपियनशिप विश्व भर में आयोजित होने वाला व्यावसायिक स्नूकर प्रतियोगिता है. प्रथम विश्व स्नूकर चैंपियनशिप का आयोजन 1927 में किया गया था. वर्ष 1977 के बाद से विश्व स्नूकर  चैंपियनशिप को इंग्लैंड स्थित शेफील्ड के क्रूसिबल थियटर में आयोजित किया जा रहा है.

पंजाब सरकार के माध्यम से 6 मई 2014 को विश्व कबड्डी लीग का गठन किया गया
विश्व कबड्डी लीग के अध्यक्ष एवं पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और पूर्व ओलम्पिक खिलाड़ी परगट सिंह ने विश्व कबड्डी लीग की  वेबसाइट को संयुक्त रूप से जारी करके इसके गठन की औपचारिक घोषणा की. विश्व के इस पहले कबड्डी लीग के पहले टूर्नामेंट का आयोजन जून 2014 के मध्य में दिल्ली में त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स में आयोजित किया जाएगा.
कबड्डी का विश्व कप सबसे पहले वर्ष 2004 में खेला गया था. उसके बाद कबड्डी का विश्व कप वर्ष 2007, 2010 और वर्ष 2012 में हुआ. अभी तक भारत सभी कबड्डी विश्व कप का विजेता रहा है.

0 comments: